श्याम मोहन अग्रवाल, पूर्व नगर प्रमुख, वाराणसी. – श्याम मोहन अग्रवाल जी सन 1968 में पहली बार महापौर बने। उस समय इस पद को नगर प्रमुख के नाम से जाना जाता था। इसके बाद 1970 के दशक में आप पुनः नगर प्रमुख बने। आप बनारस में जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में शामिल थे। आजीवन आरएसएस से जुड़े रहे। आपने समाजसेवा के क्षेत्र में जनकल्याण अस्पताल का निर्माण कराया। जहां मरीजों का कम खर्च पर उपचार होता था। आप श्री अग्रवाल समाज, काशी व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष व रोटरी क्लब के भी सदस्य रहे। आपने हरिश्चन्द्र इंटमीडिएट स्कूल से शिक्षा ग्रहण की। मद्रास विश्वविद्यालय से स्नातक कर वह पैतृक वस्त्र व्यवसाय से जुड़ गये। आरएसएस में आपने महानगर संघचालक, महानगर कार्यवाह, क्षेत्र प्रचारक का पद संभाला। हरिश्चन्द्र विद्यालय के मुख्य ट्रस्टी के रूप में वर्षों तक कार्य किया .
Recent Comments