जनतंत्र में स्कूल का विशेष महत्त्व होता है। स्कूल के द्वारा बालकों को नागरिकों के कर्तव्यों तथा अधिकारों का ज्ञान होता है तथा उनमें प्रेम, सहानभूति, सहनशीलता, सहयोग तथा अनुशासन एवं उतरदायित्व आदि अनेक गुण विकसित होते हैं। इन गुणों से सुसज्जित होकर बालक प्रौढ़ व्यक्ति के रूप में उपयोगी नागरिक सिद्ध होते हैं। हमारा हरिश्चन्द्र विद्यालय अपने छात्रों में इन्ही सब गुणों का विकास करता है और छात्रों को एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में विक्सित करता है.
Recent Comments